पूर्व सांसद से बंगला खाली कराने पहुंची टीम- जबरदस्ती कराया जाएगा...

तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा के आवास पर सरकार की ओर से टीम को बंगला खाली कराने को भेजा गया है।

Update: 2024-01-19 07:12 GMT

नई दिल्ली। पैसे लेकर संसद के भीतर सवाल पूछने के मामले को लेकर अपनी लोकसभा की सदस्यता ग़ंवाने वाली तृणमूल कांग्रेस की नेता से मकान खाली कराने के लिए टीम को मौके पर भेजा गया है। बार-बार नोटिस देने के बावजूद बर्खास्त सांसद द्वारा बंगला खाली नहीं किए जाने की वजह से अब मौके पर पहुंची टीम जबरदस्ती बंगले को खाली करायेगी।

शुक्रवार को बर्खास्त होने के बावजूद सरकारी बंगला खाली नहीं करने वाली तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा के आवास पर सरकार की ओर से टीम को बंगला खाली कराने को भेजा गया है।Full View

सांसद के तौर पर महुआ मोइत्रा को जो सरकार से बांग्ला हासिल हुआ था वह सांसदी जाने के बावजूद महुआ मोइत्रा अभी तक खाली नहीं किया है। महुआ मोइत्रा को डायरेक्टरेट एवं स्टेटटस की ओर से नोटिस भी दिया जा चुका था, जिसे उन्होंने हाईकोर्ट में चुनौती देते हुए मेडिकल कारणों का हवाला दिया था।

बृहस्पतिवार को की गई महुआ मोइत्रा की अर्जी पर सुनवाई करते हुए जस्टिस काठपालिया ने कहा था कि ऐसा कोई नियम अदालत के समक्ष पेश नहीं किया गया है जिसमें यह साबित हो सके कि संसदीय जाने के बाद भी कोई संसद सदस्य सरकारी आवास में रह सकता है।

Tags:    

Similar News