पनीर की सब्जी, रोटी और चावल के स्वाद ने 4 को पहुंचा दिया हवालात
रोटी और चावल रखे दिखाई दे गए तो उनके मुंह में पानी आ गया और वह उसका चटखारा लेने के लिए वहीं पर बैठ गए।
औरैया। मकान के भीतर चोरी करने के लिए घुसे बदमाशों को किचन में जब पनीर की सब्जी, रोटी और चावल रखे दिखाई दे गए तो उनके मुंह में पानी आ गया और वह उसका चटखारा लेने के लिए वहीं पर बैठ गए। खाने पर हाथ उड़ाने के बाद जब चारों दूध पी रहे थे तभी पहुंचे मालिक ने चारों को देखकर शोर मचा दिया। मौके पर दौड़े लोगों ने चारों को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया।
दरअसल औरैया शहर के मोहल्ला भीकमपुर निवासी श्रेयांश अवस्थी अपने परिवार के साथ ताऊ की बेटी के शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। जिसके चलते उनके मकान पर ताला लटका हुआ था। 4 बदमाशों ने जब उनके मकान के बाहर ताला लटका हुआ देखा तो वह सुनहरा मौका मानकर उनके मकान के भीतर घुस गये और मकान की छत पर चढ़कर चारों चोरों ने गुपचुप तरीके से घंटो तक निगरानी की।
उन्हें जब विश्वास हो गया कि मकान मालिक और उसका परिवार अभी घर लौटने वाला नहीं है तो चारों ने मकान में उतर कर कीमती सामान समेटना शुरू कर दिया। चारों चोर जब घर के किचन में पहुंचे तो वहां पर रखी मिली पनीर की सब्जी, रोटी और चावल देखकर उनका दिल मचल गया। मुंह में आए पानी को रोकने के लिए चारों चोर वहीं पर पसर गए और भरपेट पनीर की सब्जी, चावल और रोटी का मजा उठाया। इसके बाद सेहत के लिहाज से चारों ने रसोई घर के भीतर रखें दूध को मुंह लगाकर डकारा। शनिवार की सवेरे दिन का उजाला होने से पहले जैसे ही चारों चोर रसोई घर से बाहर निकले तो वहां पर मकान मालिक खड़ा दिखाई दिया। चारों ने मकान मालिक को पकड़ लिया, लेकिन वह किसी तरह से जान बचाकर बाहर आ गया और शोर मचाकर आसपास के लोगों को इकट्ठा कर लिया। घटनास्थल पर दौड़े लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए चोरों की घेराबंदी कर ली। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस के कब्जे में पहुंचे चोरों के पास मौजूद सामान की जब पुलिस ने जांच पड़ताल की तो उन्होंने 300000 रूपये की नकदी के अलावा जेवरात आदि सामान चोरी कर रखा था। अब चारों चोर हवालात की सैर पर भेज दिए गए हैं।