दूध लेने के लिए घर से निकला छात्र गश खाकर जमीन पर गिरा और फिर...
परिवार के लोग स्टूडेंट को तुरंत एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
रामपुर। स्कूल जाने से पहले घर से दूध लाने के लिए निकला दसवीं कक्षा का 15 वर्षीय स्टूडेंट बाजार में अचानक आए चक्कर के बाद जमीन पर गिर गया। आनन-फानन के भीतर निजी अस्पताल में ले जाएं गए स्टूडेंट को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मंगलवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के बाजार नसरुल्ला खां के रहने वाले कामिल का 15 साल का बेटा स्कूल जाने से पहले दूध लाने के लिए घर से निकला था।
मोहल्ले की दूध की दुकान पर पहुंचे स्टूडेंट की अचानक से तबियत बिगड़ गई। सीने में दर्द होने की शिकायत करते हुए छात्र दुकान के पास पड़ी एक कुर्सी पर बैठ गया। कुर्सी पर बैठते ही वह नीचे गिर पड़ा। इसके बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिवार के लोग स्टूडेंट को तुरंत एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
भारी गमगीन माहौल में स्टूडेंट को सुपुर्द-ए-खाक दिया गया है। अबु सईद के पिता कामिल ने बताया है कि चिकित्सको के मुताबिक बेटे को अचानक हार्ट अटैक आ गया था जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है।