सहेलियों की करतूत से आहत छात्रा ने टंकी से कूदकर किया सुसाइड

घटना को लेकर लोगों में बहुत गुस्सा है क्योंकि छात्रा अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी।;

Update: 2024-03-27 04:35 GMT

झांसी। सहेलियों द्वारा वीडियो बनाकर उसे वायरस किए जाने से आहत हुई छात्रा ने 50 फीट ऊंची टंकी से कूद कर अपनी जान दे दी है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छात्रा के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली छात्रा ने 50 फीट ऊंची टंकी से कूद कर सुसाइड कर लिया है।

बताया जा रहा है कि 12वीं क्लास में पढ़ने वाली 18 साल की लड़की के घर होली के दिन गांव का ही रहने वाला एक युवक पानी पीने के लिए आया था। जिस समय वह पानी पीकर घर से बाहर निकल रहा था तो उसी समय छात्रा भी किसी वजह से बाहर आ गई। इस दौरान सामने बैठी मोहल्ले की चार लड़कियों ने इसका वीडियो बना लिया और उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह कमेंट करते हुए वायरल कर दिया कि यह है प्यार खुलेआम।

वीडियो वायरल होने के बाद जब लड़की को अपनी बदनामी होती महसूस हुई तो वह इससे इतनी आहत हुई कि उसने पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या कर ली। हालांकि पानी की टंकी पर चढ़ी लड़की को देखकर आसपास के लोगों ने उसे मना भी किया, लेकिन बदनामी की वजह से लड़की ने 50 फीट ऊंचाई से छलांग लगा दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

बड़ी संख्या में मौके पर जमा हुए लोग लड़की को उठाकर झांसी मेडिकल कॉलेज में ले गए, जहां उपचार के दौरान आज उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर लोगों में बहुत गुस्सा है क्योंकि छात्रा अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी।

Tags:    

Similar News