पत्नी की बंटवारे की जिद ऐसे ले गई सैलून मालिक की जान- 20 दिन पहले ही..
ससुराल वालों के साथ घर मकान आदि संपत्ति के बंटवारे की जिद पर अड़ी महिला की वजह से उसके मालिक की जान चली गई है।;
झांसी। ससुराल वालों के साथ घर मकान आदि संपत्ति के बंटवारे की जिद पर अड़ी महिला की वजह से उसके मालिक की जान चली गई है। मिशन कंपाउंड में सैलून मालिक ने सुसाइड कर अपनी जान दे दी है। शुक्रवार को महानगर के सिपरी बाजार थाना क्षेत्र के मिशन कंपाउंड इलाके में रहने वाले 27 वर्षीय मोहम्मद साहिल पुत्र अमजद इस्लाम गोंदू ने सुसाइड कर अपनी जान दे दी है। बताया जा रहा है कि मिशन कंपाउंड इलाके में सैलून की दुकान चलाने वाले मोहम्मद साहिल की शादी तकरीबन ढाई साल पहले इलाहाबाद की रहने वाली महजबीं के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही महजबीं ज्यादातर अपने मायके में रहने लगी थी, जिसे लेकर कई बार पंचायत भी हुई और रिश्तेदारों द्वारा की गई बातचीत का नतीजा सिफर ही रहा।
पंचायत के बाद महजबीं घर आ जाती थी लेकिन कुछ दिनों बाद ही लड़ाई झगड़ा करने के बाद अपने मायके चली जाती थी। बताया जा रहा है कि महजबीं घर के बंटवारे की जिद पर अड़ी हुई थी और वह अपने पति से घर संपत्ति और अन्य जायदाद का बंटवारा होने के बाद ही ससुराल आने की बात कहती थी। तकरीबन 20 दिन पहले ही साहिल के पिता का देहांत हो गया था, इसके बावजूद भी महजबीं अपनी ससुराल नहीं आई थी। शुक्रवार की सवेरे तकरीबन 10:00 बजे तक भी जब साहिल अपने कमरे से बाहर नहीं आया तो जब धक्का देकर उसके कमरे का दरवाजा खोला गया तो साहिल फांसी के फंदे पर झूल रहा था और उसका मोबाइल जमीन पर पड़ा हुआ था। 20 दिन के भीतर दो मौत होने से अब घर में कोहराम मचा हुआ है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।