महिला की हत्या का बदबू ने खोला राज-पति ने ही बेड में बंद कर दिया था शव
पति ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और मरा समझकर शव को बेड में डाल दिया।
लखनऊ। विवाद के बाद कनपटी पर मारे गए थप्पड़ के पश्चात पत्नी दीवार से टकराकर नीचे गिर गई।जिससे वह बेहोश हो गई। इस बीच पति ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और मरा समझकर शव को बेड में डाल दिया। हत्या की इस वारदात का राज उस समय खुला जब बेड के भीतर से बदबू आई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बेड को काटकर महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
राजधानी के रहीम नगर निवासी मोनू राजपूत ने लगभग 2 वर्ष पहले सोनभद्र के शक्ति नगर निवासी अंजू के साथ प्रेम विवाह किया था। पापड़ का कारोबार करने वाले मोनू के परिवार में बूढ़ी मां, विधवा भाभी और एक भतीजा है। अंजू कारोबारी मोनू से 3 साल बड़ी थी। शादी के लगभग 3 साल बाद दोनों के एक बेटा हुआ। जबकि अंजू बच्चा नहीं चाहती थी। इसे लेकर दंपति के बीच काफी विवाद भी हुआ था। मोनू के परिजनों के मुताबिक अंजू और मोनू के बीच आए दिन किसी ना किसी बात पर झगड़ा होता था। इसके चलते कोई बीच-बचाव करने भी नहीं जाता था। मंगलवार की रात मोनू और अंजू के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद दोनों के बीच मारपीट भी हुई। बुधवार की सवेरे करीब 7.00 बजे जब अंजू नाश्ता बना रही थी तो उसी दौरान मोनू के साथ उसका विवाद हो गया।
इसके बाद मोनू ने अंजू की कनपटी पर जोरदार थप्पड़ मार दिया जिससे वह लड़खडाकर दीवार से टकराई और जमीन पर गिरकर बेहोश हो गई। मोनू ने अंजू को कई बार हिलाया तो वह कुछ नहीं बोली। गुस्से में आकर मोनू ने अंजू का गला दबा दिया। बाद में उसे मरा समझकर मोनू ने बेड के भीतर रखी रजाई बाहर निकाली और उसमें अंजू का शव डालकर बाहर निकल गया। घर के बाहर बैठी बूढ़ी मां और भाभी से मोनू ने कहा कि हम लोग अयोध्या जा रहे हैं। मां व भाभी ने सोचा कि अंजू भी उसके साथ जा रही है और वह आगे निकल गई होगी। मोनू का बेटा अपनी दादी के पास ही रहता था। शुक्रवार की सवेरे जब मोनू के कमरे से बदबू आई तो अंजू की मौत की जानकारी हुई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरी की मदद से बुरी तरह से फूल चुके अंजू के शव को बेड बॉक्स को काटकर बाहर निकाला और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। इस बीच मायके वालों के आरोप पर पुलिस ने 1 घंटे के भीतर अंजू की हत्या के आरोपी पति पति मोनू राजपूत को हिरासत में ले लिया है। कड़ाई से की गई पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।