चुनावी रैली के दौरान गिरा मंच- नौ लोगों की मौत- आधा सैकड़ा जख्मी

हालांकि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मंच गिरने के इस हादसे में बाल-बाल बच गए हैं।

Update: 2024-05-23 12:32 GMT

नई दिल्ली। चुनावी रैली के दौरान हुई मंच गिरने की घटना में 9 लोगों की मौत हो गई है। मेक्सिको में हुए इस हादसे में जख्मी हुए तकरीबन 50 से अधिक लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बृहस्पतिवार को मेक्सिको में आयोजित की गई चुनावी रैली के दौरान हुई घटना में स्टेज गिरने की वजह से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है। मिल रही खबरों के मुताबिक मेक्सिको में हुआ यह हादसा उस वक्त हुआ है जब राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जॉर्ज अलवारेज चुनाव के चलते मिनेज मांटेरी के निकट आयोजित की गई रैली के दौरान चुनावी संभाग को संबोधित करते हुए अपना भाषण दे रहे थे।

इसी दौरान सभा के लिए बनाया गया मंच भरभराकर नीचे गिर गया। मंच के मलबे की चपेट में आकर नौ लोगों की मौत हो गई है। हालांकि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मंच गिरने के इस हादसे में बाल-बाल बच गए हैं। लेकिन उनकी टीम के कई सदस्य मलबे की चपेट में आकर घायल हो गए हैं। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ने पोस्ट करके बताया है कि चुनावी सभा के दौरान तेज हवाएं चलने की वजह से यह बड़ा हादसा हुआ है।

Tags:    

Similar News