जंगल में लगी आग की चिंगारी गांव तक पहुंची- पांच घरों में लगी आग

केहर सिंह, कुलवंत सिंह, छिंदा सिंह व बलविंदर का भी काफी नुकसान हुआ है।

Update: 2024-05-18 05:48 GMT

बिजनौर। जंगल में जल रही घास फूंस से उठी चिंगारी गांव के घरों तक पहुंच गई। छप्परनुमा पांच घरों को अपनी चपेट में लेते हुए आग ने उन्हें थोड़ी ही देर में जलाकर राख कर दिया। इस दौरान घरों में रखी नगदी, राशन और पशुओं का चारा भी जलकर खाक हो गया है। आग लगने की इस घटना से गांव में काफी समय तक अफरातफरी फैली रही। घंटों की मशक्कत के बाद ग्रामीण घरों में लगी आग पर काबू पाने में कामयाब हुए हैं।

जनपद बिजनौर के बढ़ापुर थाना क्षेत्र के जंगल में घास फूंस में आग लग गई। कबाड़ से उठी चिंगारी गांव कुआं खेड़ा तक पहुंच गई। चिंगारी ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण करते हुए छप्परनुमा पांच घरों को अपनी चपेट में ले लिया। जब तक मामले का पता चलने पर आग बुझाने के उपाय शुरू किए जाते, उससे पहले ही आग भीषण रूप अख्तियार करते हुए आसपास के घरों को अपनी चपेट में लेने लगी।

आग में घरों को जलते हुए देखकर मौके पर इकट्ठा हुए गांव वालों ने सामूहिक प्रयास शुरू करते हुए मौके पर उपलब्ध संसाधनों के जरिए आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। घंटों की मशक्कत के बाद गांव वाले पांच घरों में लगी आग पर काबू पाने में कामयाब हुए, लेकिन उस समय तक घरों के भीतर रखा खाने पीने का सामान, नगदी एवं पशुओं का चारा आदि जलकर राख हो गया है।

श्याम सिंह पुत्र संता सिंह का सबसे अधिक नुकसान होना बताया जा रहा है। केहर सिंह, कुलवंत सिंह, छिंदा सिंह व बलविंदर का भी काफी नुकसान हुआ है। मामले की जानकारी मिलने के बाद तहसीलदार संतोष कुमार द्वारा तहसील से लेखपाल की टीम गांव में भेजी गई है। तहसीलदार संतोष कुमार का कहना है कि लेखपालों की टीम द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर पीड़ितों को मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

Tags:    

Similar News