महिला के इस अंग के अंदर घुसा सांप- निकलने का नहीं ले रहा नाम
एक महिला के कान में पीले रंग का सांप फंस गया है, जो उसके कान में से निकलने का नाम ही नहीं ले रहा है।;
नई दिल्ली। एक महिला के कान में पीले रंग का सांप फंस गया है, जो उसके कान में से निकलने का नाम ही नहीं ले रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो को देखकर यूजर्स अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक महिला के कान में सांप फंसा हुआ है, जिसको डॉक्टर बाहर निकालने का प्रयत्न कर रहा है लेकिन वह सांप महिला के कान में से निकलने का नाम ही नहीं ले रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह वीडियो तकरीबन चार मिनट की है। डर इस का भी है कि सांप महिला के कान के अंदर ही ना चला जाये। खबर के लिखे जाने तक इस वीडियो का नहीं पता था कि घटना किस जगह और कब की है।