पुल गिरने का सिलसिला जारी- सारण में 24 घंटे के भीतर गिरा तीसरा पुल
जिसके चलते दोनों पंचायत के दर्जनों गांव का आपस में संपर्क टूट गया है।
नई दिल्ली। बिहार में चल रहा पुल गिरने का सिलसिला निरंतर लंबा होता जा रहा है। 24 घंटे के भीतर तीसरा पुल ध्वस्त होने की वजह से दो पंचायतों को जोड़ने वाला पुल अनियमितताओं की भेंट चढ़ गया है। जिसके चलते दोनों पंचायत के दर्जनों गांव का आपस में संपर्क टूट गया है।
बृहस्पतिवार को सारण में बनियापुर की दो पंचायत सरैया एवं सतुआ को आपस में जोड़ने वाला नदी का पुल भरभराकर नीचे आ गिरा है। पानी के तेज बहाव के चलते पुल के ध्वस्त हो जाने से दोनों पंचायत के दर्जनों गांव का आपस में संपर्क टूट गया है, जिसके चलते ग्रामीणों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है।
बारिश की मार से बेहाल होकर अनियमिताओं की भेंट चढ़ते हुए गिरा यह पुल सतुआ पंचायत एवं सरैया पंचायत को आपस में जोड़ने वाला मुख्य पुल था। पुल के दोनों तरफ ग्रामीण खेती करते हैं और स्कूल कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए भी यह पुल आने जाने का एकमात्र सहारा था।
पुल गिरने की इस बड़ी घटना के बाद सारण के जिला अधिकारी ने कहा है कि जनपद में इन छोटे पुलों के लगातार गिरने का कारण जानने के लिए उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया गया है।