आग बरसाती गर्मी ने लगवा दी धारा 144- ट्रैफिक सिग्नल की टाइमिंग भी....

अकोला में तापमान 45 डिग्री दर्ज किया जाने को लेकर बताया गया है कि यह राज्य का सबसे गर्म शहर रहा है।

Update: 2024-05-26 08:18 GMT

नई दिल्ली। आसमान से आग के रूप में बरस रही गर्मी में जनजीवन को पूरी तरह से अस्त व्यस्त कर दिया है। अपनी जिंदगी बचाए रखने के लिए जहां पब्लिक को लगातार जद्दोजहद करनी पड़ रही है, वही सड़क पर निकलने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए धारा 144 का सहारा लेना पड़ रहा है। इतना ही नहीं ट्रैफिक सिग्नल की टाइम भी आधी की जा रही है।

रविवार को महाराष्ट्र के अकोला में गर्मी का तापमान 45 डिग्री दर्ज किए जाने के बाद जिलाधिकारी ने सड़कों एवं बाजारों में पब्लिक की भीड़ को सामने के लिए शहर में धारा144 लागू करने का ऐलान किया है। अकोला में तापमान 45 डिग्री दर्ज किया जाने को लेकर बताया गया है कि यह राज्य का सबसे गर्म शहर रहा है।

उधर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पब्लिक को गर्मी की मार से बचाने के लिए यातायात पुलिस और प्रशासन द्वारा ट्रैफिक सिग्नल की टाइमिंग भी कम करते हुए एकदम आदि कर दी गई है। यानी जहां सिग्नल पर 60 सेकंड तक लाल बत्ती रहती थी वहां अब केवल 30 सेकंड तक की लाल बत्ती जल रही है।

Tags:    

Similar News