सामने से आ रही कार से टकराकर पलटी स्कूल वैन- मची चीख पुकार

मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे का शिकार हुई वैन और चालक को हिरासत में ले लिया है।

Update: 2024-09-20 07:46 GMT

मुजफ्फरनगर। बच्चों को घरों से लेकर जा रही स्कूल वैन सामने से आ रही कार से टकराने के बाद सड़क पर पलट गई। इस हादसे में घायल हुए तकरीबन दर्जनभर बच्चों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने वैन एवं चालक को हिरासत में ले लिया है।

शुक्रवार को जनपद मुजफ्फरनगर के थाना फुगाना क्षेत्र में नेशनल पब्लिक स्कूल की वैन बच्चों को उनके घरों से लेकर स्कूल में जा रही थी। खेड़ा मस्तान का रहने वाला चालक कपिल जिस समय गांव गढी और मोहम्मदपुर राय सिंह के 18 बच्चों को लेकर स्कूल में जाते समय खरड़ मोड पर पहुंचा तो अचानक वैन के ब्रेक लग गए।

उसी समय सामने से कार आ रही थी, जिसके चलते दोनों गाड़ियों की टक्कर हो गई और बच्चों से भरी स्कूल वैन सड़क पर पलट गई। हादसा होते ही बच्चों में मची चीख पुकार को सुनकर दौड़े राहगीरों एवं आसपास मौजूद लोगों ने मौके पर पहुंचकर वैन में फंसे बच्चों को बाहर निकाला। इस हादसे में घायल हुए 10 बच्चों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे का शिकार हुई वैन और चालक को हिरासत में ले लिया है।

Tags:    

Similar News