स्कूल प्रबंधन को वापस करने होंगे बढ़ाई गई फीस के पैसे

प्रशासन का कहना है कि यह फार्मूला हर क्लास के लिए लागू होगा।

Update: 2024-07-10 09:49 GMT

जबलपुर। प्रशासन की ओर से सुनाएं गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत निजी स्कूलों को बढ़ाई गई फीस के 69 करोड रुपए अभिभावकों एक सप्ताह के भीतर वापस लौटाने पड़ेंगे।

बुधवार को प्रशासन की ओर से शहर के 10 निजी स्कूलों को बढ़ाई गई फीस के रूप में अभिभावकों से वसूल किए गए 69 करोड रुपए वापस लौटाने के आदेश जारी किए गए हैं।

प्रशासन की ओर से फीस की बाबत एक फार्मूला बनाया गया है, यदि कोई स्कूल नर्सरी क्लास की साल भर की फीस 30000 वसूल कर रहा है तो प्रशासन ने फी स्ट्रक्चर में बदलाव करते हुए फीस को घटकर ₹21000 सालाना कर दिया है। यानी स्कूल को अब पैरेंट को प्रति छात्र ₹9000 वापस लौट पड़ेंगे।

प्रशासन का कहना है कि यह फार्मूला हर क्लास के लिए लागू होगा। प्रशासन की ओर से जारी किए गए आदेश में स्कूल प्रबंधन से कहा गया है कि यह पैसा एक महीने के भीतर अभी भाव को को वापस लौटाना होगा।Full View

Tags:    

Similar News