यूक्रेन के भयावह हमले से हिली रुस की धरती- 6 किलोमीटर तक आग ही आग
इस दौरान किए गए ड्रोन अटैक से रूस के बड़े हथियार डिपो को नष्ट कर दिया गया है।
नई दिल्ली। यूक्रेन की ओर से किए गए भयानक हमले की वजह से रूस के भीतर भूकंप आ गया है। इस दौरान तकरीबन 6 किलोमीटर के दायरे में चारों तरफ आग ही आग फैल गई। जान बचाने के लिए लोगों को इलाके से भागना पड़ा है। हथियार डिपो में लगी आग से इस कदर तबाही मची कि कई बैलिस्टिक मिसाइल, हथियार एवं गोला बारूद नष्ट हो गए हैं।
रूस के खिलाफ जंग लड़ रहे यूक्रेन ने अपने दुश्मन पर इस मर्तबा भयानक हमला किया है। यूक्रेन की ओर से किए गए हमले की वजह से रूस में भूकंप आ गया है। इस दौरान किए गए ड्रोन अटैक से रूस के बड़े हथियार डिपो को नष्ट कर दिया गया है।
ड्रोन से किए गए अटैक से डिपो में लगी आग से इस कदर तबाही मची कि वहां पर रखी कई बैलिस्टिक मिसाइलें, हथियार और गोला बारूद नष्ट हो गए हैं। यूक्रेन के हमले से तकरीबन 6 किलोमीटर तक लगी आग ही आग से बचने को आसपास के लोगों को इलाका छोड़कर भागना पड़ा है। बताया जा रहा है कि धमाके इतने जोरदार थे की नासा के उपग्रह ने रूस के उस एरिया में भूकंप की सूचना दे दी, जिसके चलते इलाके में लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए हैं।