भरभराकर गिरी निर्माणाधीन रिसोर्ट की छत- दो श्रमिकों की मौत
घायलों को रिजॉर्ट मलिक के अस्पताल में इलाज दिया जा रहा है।;
बहराइच। लखनऊ हाईवे पर टिकोरा मोड़ के पास स्थित लेजर रिजॉर्ट के नए भवन की निर्माणाधीन छत के भरभराकर गिर जाने से मलबे में दबे दो श्रमिकों को की मौत हो गई है। जबकि मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने जख्मी हुए आधा दर्जन श्रमिकों को बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया है। घायलों को रिजॉर्ट मलिक के अस्पताल में इलाज दिया जा रहा है।
लखनऊ हाईवे पर टिकोरा मोड़ के पास बनाए जा रहे लेजर रिजॉर्ट के नए भवन की निर्माणाधीन छत की डलाई का काम चल रहा था। शुक्रवार की देर रात 8 मजदूर छत डलाई के काम में लगे हुए थे।
अचानक से निर्माणाधीन रिसोर्ट के नए भवन की छत भरभराकर अचानक से नीचे आ गिरी। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए मलबे को कटर से काटकर दो श्रमिकों 24 वर्षीय जोगेंद्र पाल तथा 29 वर्षीय सलीम अहमद को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
इस हादसे में घायल हुए आधा दर्जन अन्य मजदूरों का रिजॉर्ट मलिक के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने दोनों श्रमिकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।