जलती चिता पर गिरी भ्रष्टाचार के मेटेरियल से तैयार श्मशान घाट की छत

श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए ले जाए गए शव को जब चिता पर लिटाकर मुखाग्नि दी गई

Update: 2022-09-24 11:11 GMT

बागपत। श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए ले जाए गए शव को जब चिता पर लिटाकर मुखाग्नि दी गई तो भ्रष्टाचार के मेटेरियल से तैयार श्मशान घाट की छत भरभराकर उसके ऊपर आ गिरी। गनीमत इस बात की रही की मुर्दे के साथ आए लोग मुखाग्नि के बाद शमशान से बाहर खड़े हो गए थे। जिससे एक बडा हादसा होने से टल गया। लोगों ने अब श्मशान घाट का निर्माण करने वाले ठेकेदार के खिलाफ जांच करते हुए कार्यवाही की मांग उठाई है।

दरअसल जनपद बागपत के सिंघावली थाना क्षेत्र के हजूरा बाद गढी निवासी विक्रम पाल सिंह की पत्नी शिमला का निधन हो गया था। भारी गमगीन माहौल के बीच गांव के लोग महिला के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए श्मशान घाट में पहुंचे थे। शुरुआती प्रक्रिया पूरी करने के बाद अंत्येष्टि स्थल पर ले जाये गए शव को जब चिता पर सजाकर मुखाग्नि दी गई तो मौके पर मौजूद लोग चिता से कुछ दूर अंत्येष्टि स्थल से बाहर निकलकर खड़े हो गए। अभी लोग श्मशान घाट के बाहर आकर खड़े ही हुए थे कि अचानक अंत्येष्टि स्थल का लेंटर जलती चिता के ऊपर गिर गया। लेंटर गिरते ही लोगों में बुरी तरह से भगदड़ मच गई। हालांकि गिरे लेंटर के मेटेरियल की चपेट में आकर कोई घायल नहीं हुआ है और एक बड़ा हादसा होने से टल गया है। अब ग्रामीणों की ओर से अंत्येष्टि स्थल का निर्माण करने वाले ठेकेदार के खिलाफ प्रशासन से जांच कर कार्यवाही की मांग की गई है।

Tags:    

Similar News