पटाखे के जखीरे में ब्लास्ट से उड़ी मकान की छत- एक की मौत, कई नाजुक

हादसे में बुरी तरह से जख्मी हुई बहु एवं बेटी को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।

Update: 2024-10-11 11:44 GMT

प्रतापगढ़। घर के भीतर जमा करके रखे गए पटाखों के जखीरे में विस्फोट से मकान की दूसरी और तीसरी मंजिल की छत उड़ गई और पटाखे बना रहा व्यक्ति हवा में उड़ता हुआ 20 मीटर दूर जाकर गिरा। हादसे में बुरी तरह से जख्मी हुई बहु एवं बेटी को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।

जनपद की नगर कोतवाली क्षेत्र के कटरा मेदनी गंज में रहने वाला 55 वर्षीय मुख्तार पटाखे बनाने का लाइसेंस लेकर अपने परिवार के साथ जरियामऊ में तीन मंजिला मकान बनाकर रह रहा था।

अगले दिनों आने वाले दीपावली के त्यौहार को लेकर उसने अपने मकान में बारूद एवं पटाखे बनाकर जमा कर रखे थे। बृहस्पतिवार की रात किसी वजह से पटाखों के जखीरे में आग लग गई। पटाखों में हुए विस्फोट ने वहां पर रखे सिलेंडर को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान जब सिलेंडर धमाके के साथ फटा तो मकान की दूसरी और तीसरी मंजिल के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। इस दौरान मकान का मलबा तकरीबन 200 मीटर की दूरी तक बिखर गया।

हालात ऐसे हुए कि मकान का आरसीसी से बना पिलर भी धमाकों की चपेट में आकर तिरछा हो गया। हादसे के दौरान घर के भीतर मौजूद मुख्तियार की 25 वर्षीय बेटी शबनम तथा 38 वर्षीय पुत्रवधू शबनम गंभीर रूप से घायल हो गई।

इस दौरान पटाखे बना रहा मुख्तार हवा में उड़ता हुआ तकरीबन 200 मीटर दूर जाकर गिरा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गांव वालों के माध्यम से मिली सूचना के बाद एएसपी पूर्वी दुर्गेश सिंह एवं कोतवाल अर्जुन सिंह पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और घायल हुई महिलाओं को एंबुलेंस की सहायता से मेडिकल कॉलेज भिजवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया है। Full View

Tags:    

Similar News