पुलिस कस्टडी से हाथ छुड़ाकर भागा लुटेरा अदालत की चौथी मंजिल से...
पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पानीपत। लूटपाट के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी को लेकर पुलिस अदालत में उसे पेश करने के लिए कचहरी पहुंची। इसी दौरान हाथ छुड़ाकर भागा युवक अदालत की चौथी मंजिल से नीचे कूद गया। नीचे गिरते ही उसके प्राण पखेरू उड़ गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पानीपत पुलिस द्वारा लूटपाट एवं आर्म्स एक्ट के मामले में सौदापुर गांव के रहने वाले 30 वर्षीय सौरव को दौड़ धूप करते हुए गिरफ्तार किया गया था। शुक्रवार को पानीपत पुलिस लूटपाट एवं आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार किए गए युवक को लेकर अदालत के सामने पेश करने के लिए कचहरी पहुंची थी।
इसी दौरान युवक ने किसी तरह पुलिस कर्मचारियों से अपना हाथ छुड़ा लिया और वह मौके से भाग खड़ा हुआ। अपने कब्जे से लुटेरे को भागता हुआ देखकर पुलिस कर्मी पीछा करते हुए उसके पीछे भाग पड़े। जिस दिशा में युवक पुलिस से हाथ छुड़ाकर भागा था वहां आगे जाने का रास्ता नहीं था।
जिसके चलते वह पीछे के रास्ते से चौथी मंजिल पर पहुंच गया और वहां से नीचे जा गिरा। जमीन पर गिरे युवक को उठाकर पुलिस तुरंत सिविल अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने जांच पड़ताल करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।