हाईवे पर बेकाबू हुई रोडवेज बस डिवाइडर तोड़ दूसरी लेन में पहुंची

पुलिस ने मशक्कत करते हुए दुर्घटनाग्रस्त हुई बस को हटवा कर रास्ते को सुचारु किया है।;

Update: 2025-03-19 11:02 GMT

लखनऊ। हाईवे पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही रोडवेज की बस बेकाबू होने के बाद डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी लेन में पहुंच गई और वहां से गुजर रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवार को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बुधवार को राजधानी लखनऊ से चलकर सीतापुर जा रही रोडवेज बस बक्शी का तलब थाना क्षेत्र में पहुंचते ही बेकाबू हो गई। तकरीबन 40 यात्रियों को लेकर जा रही रोडवेज की बस अनियंत्रित होने के बाद डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरे लेन में पहुंच गई, जहां से होकर गुजर रहे मड़ियांव थाना क्षेत्र के रहने वाले बाइक सवार को रोडवेज बस ने अपनी चपेट में ले लिया।


बस की चपेट में आया युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा होते ही लखनऊ- सीतापुर हाईवे पर जाम लंबा जाम लग गया। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची बक्शी का तालाब थाना पुलिस ने डायल 108 एंबुलेंस की मदद से घायल हुए बाइक सवार को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस ने मशक्कत करते हुए दुर्घटनाग्रस्त हुई बस को हटवा कर रास्ते को सुचारु किया है।Full View

Tags:    

Similar News