49 डिग्री तापमान से नदी के पानी में आया उबाल- मछलियों की मौत

चिकित्सकों के मुताबिक घर से बाहर निकलते समय गमछे और छाते का इस्तेमाल जरूरी है।

Update: 2024-05-30 06:46 GMT

बांदा। 49 डिग्री तक जा पहुंचे गर्मी के तापमान से केन नदी का पानी इस कदर गर्म होते हुए खौल उठा है कि पानी में पल रही मछलियों की मौत हो गई है। कई साल के टूटे गर्मी के रिकॉर्ड के बीच पब्लिक लू और तन झुलसाती की गर्मी से बुरी तरह परेशान हो उठी है।  

बृहस्पतिवार को नौतपा के दिन आसमान से बरस रही आग के कारण गर्मी का अधिकतम तापमान 49 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिसके चलते के नदी का पानी अधिकतम तापमान होने की वजह से गर्म होते हुए इस कदर खौल उठा है कि नदी के जल में तैरती मछलियों ने गर्मी की वजह से खोल रहे पानी में दम तोड़ दिया है।

बृहस्पतिवार को गर्मी का तापमान जिस समय 49 डिग्री तक पहुंच गया था तो इसी दौरान आसमान से बरस रही आग से केन नदी का पानी बुरी तरह से खौल उठा। पानी में उबाल आते ही नदी में पाल रही मछलियों पर बुरी तरह से आफत आ गई और उन्होंने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया है।

उधर डॉक्टरों का कहना है कि यदि जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले और इस दौरान सूती कपड़ा एवं हल्के कपड़े आपके बदन पर हो। चिकित्सकों के मुताबिक घर से बाहर निकलते समय गमछे और छाते का इस्तेमाल जरूरी है। इस दौरान पानी की बोतल साथ लेकर चलना नहीं भूले।

Tags:    

Similar News