तेज धमाके के साथ फट गई आरसीसी रोड- ब्लास्ट की आवाज को सुनकर....
घरों से बाहर निकलकर जब लोगों ने आरसीसी रोड को फटी देखा तो वह आश्चर्य से चकित रह गए।
संभल। भीषण गर्मी की वजह से लोगों की आवाजाही कम होने के दौरान हुए ब्लास्ट में तेज धमाके के साथ आरसीसी रोड फट गई। धमाके जैसी आवाज को सुनकर आसपास रहने वाले लोग बुरी तरह से घबरा गए। घरों से बाहर निकलकर जब लोगों ने आरसीसी रोड को फटी देखा तो वह आश्चर्य से चकित रह गए।
मंगलवार को जनपद संभल के गवां कस्बे में मुख्य मार्ग पर गर्मी की वजह से लोगों की आवाजाही कम थी, इसी दौरान जोरदार ब्लास्ट हुआ और तेज धमाके के साथ 4 साल पहले बनी आरसीसी सड़क फट कर आईसीयू में पहुंच गई। धमाके जैसी आवाज को सुनकर बुरी तरह से घबरायें लोगों ने जब अपने घरों से बाहर निकाल कर देखा तो गवां- अनूपशहर मार्ग पर नखासा बाजार के नजदीक 4 साल पहले बनी आरसीसी सड़क को फटी देखकर आश्चर्य चकित रह गए।
हालात ऐसे हुए कि तेज धमाके के साथ फटी सड़क जमीन से तकरीबन 10 इंच ऊपर उठ गई है। सड़क फटने के बाद वहां के नजारे को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है।
नगर पंचायत गवां की अधिशासी अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर वंदना मिश्रा ने बताया है कि जिस सड़क में ब्लास्ट हुआ है, उसकी अवधि 5 वर्ष तक की है। सड़क कैसे फटी है इसकी प्रशासन द्वारा जांच कराई जाएगी।