ट्रिपल मर्डर से हड़कंप- प्रधान के दो पुत्र -एक पोते की चौराहे पर हत्या

ट्रिपल मर्डर की वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।;

Update: 2025-04-08 05:23 GMT

फतेहपुर। ट्रैक्टर पर सवार होकर पहुंचे हथियारों से हमलावरों ने दिन निकलते ही ट्रिपल मर्डर की वारदात को अंजाम देते हुए चौराहे पर बेटे एवं भाई के साथ किसान नेता का गोलियों से भूनकर मर्डर कर दिया। घटना के विरोध में इकट्ठा हुए गांव वालों ने मौके पर पहुंची पुलिस को मृतकों की लाश नहीं उठाने दी। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अडे गांव वालों को पुलिस समझा बुझाकर शव अपने कब्जे में लेने के प्रयासों में लगी है।

मंगलवार को फतेहपुर जनपद के हथगाम थाना क्षेत्र के तहिरपुर चौराहे के पास अंजाम दी गई ट्रिपल मर्डर की वारदात के अंतर्गत कई बदमाश हथियारों से लैस होने के बाद ट्रैक्टर पर सवार होकर मौके पर पहुंचे थे।

इसी दौरान थाना हथगाम क्षेत्र के गांव अखरी के रहने वाले 50 वर्षीय किसान नेता पप्पू सिंह, उनके 22 वर्षीय बेटे अभय सिंह और 40 वर्षीय भाई रिंकू सिंह के ऊपर हमला बोल दिया। ट्रैक्टर पर सवार होकर पहुंचे हमलावरों ने दनादन तीनों को गोलियों से भून दिया। ट्रिपल मर्डर की वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।

दिन निकलते ही ग्राम प्रधान रामदुलारी सिंह के दो बेटों एवं एक पोते की हत्या किए जाने की यह खबर तेजी के साथ जंगल की आग की तरह इलाके में फैली और देखते ही देखते बड़ी संख्या में मौके पर पब्लिक की भीड़ इकट्ठा हो गई। ट्रिपल मर्डर की वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे।

लेकिन पुलिस को मौके पर जमा पब्लिक ने तीनों की लाश उठाने से मना कर दिया और हत्या करके फरार हुए हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग उठानी शुरू कर दी। मौके पर मौजूद पुलिस हंगामा कर रहे ग्रामीणों को समझा बुझाकर तीनों की लाश कब्जे में लेने के प्रयासों में जुटी हुई है।Full View

Tags:    

Similar News