सुबह से हो रही बारिश में कराया ठंड का एहसास गरीबों पर पड़ी बारिश की मार
जिसका सीधा असर नए साल का जश्न मनाने वाले युवाओं पर भी पड़ेगा।
मुजफ्फरनगर। दिन निकलते ही शुरू हुई हल्की और रिमझिम बारिश ने लोगों को ठंड का एहसास कर दिया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बारिश के दौरान ओलावृष्टि भी हो सकती है। जिसके चलते ठंड में और अधिक इजाफा हो जाएगा।
शुक्रवार को सवेरे से लगातार हो रही बारिश ने लोगों को घरों के भीतर कैद करके रख दिया है। बारिश की वजह से बढ़ी ठंड के चलते लोगों को अब घरों के भीतर की रहना पड़ रहा है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बारिश के चलते अब ओलावृष्टि भी हो सकती है, जिसके बाद ठंड और ज्यादा बढ़ जाएगी। सवेरे से हो रही बारिश की सबसे अधिक मार रोजाना कमाकर खाने वाले गरीबों पर पड़ी है।
रेहडी, खोमचा और ठेली आदि लगाकर अपने बाल बच्चों के खाने-पीने का इंतजाम करने वाले लोग आज सवेरे से लगातार हो रही बारिश की वजह से अपने घरों से बाहर नहीं निकाल पाए हैं।
उधर सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर यूपी शाही ने बताया है कि 29 दिसंबर तक तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कई जनपदों में ओलावृष्टि भी हो सकती है।
उन्होंने कहा है कि अगले तीन दिनों तक मौसम एक समान रहने की संभावना है। इससे नए साल पर ठंड और ज्यादा बढ़ जाएगी। जिसका सीधा असर नए साल का जश्न मनाने वाले युवाओं पर भी पड़ेगा।