रेलपथ की होगी मरम्मत- बंद रहेगा रेलवे फाटक- कैसे होगा लोगों का काम

इस दौरान लोगों के सामने लंबी दूरी तय करके अपने गंतव्य पर पहुंचने की मजबूरी रहेगी।

Update: 2023-04-28 09:58 GMT

नरोजाबाद। रेल पथ की मरम्मत करने के लिए रेलवे फाटक को बंद रखा जाएगा। रोड ब्लॉक होने से लोगों को लंबा रास्ता तय करते हुए अपने गंतव्य की ओर जाना होगा। इस दौरान लोगों के सामने लंबी दूरी तय करके अपने गंतव्य पर पहुंचने की मजबूरी रहेगी।

दरअसल रेलवे विभाग की ओर से बिरसिंहपुर- नरोजाबाद के मध्य देवगवां रेलवे समपार बीके 82 किलोमीटर 953/ 07- 09 रेल पथ पर मरम्मत का कार्य कराया जाना प्रस्तावित है। इस मरम्मत के चलते 28 अप्रैल से लेकर 1 मई तक रेलवे फाटक को बंद रखा जाएगा। सवेरे 10:00 बजे से लेकर 7:00 बजे तक सड़क यातायात ब्लॉक के दौरान दो 2 घंटे के लिए इस रास्ते को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा।


इस संबंध में रेलवे के अनुविभागीय अफसर बिरसिंहपुर, सहायक मंडल अभियंता उमरिया एवं संबंधित अधिकारियों को विभाग की ओर से एक चिट्ठी जारी कर जानकारी दी गई है। रेलवे समपार पर मरम्मत के काम को सुचारू रूप से संपन्न कराने में नोरोजाबाद के थाना प्रभारी, यातायात उमरिया प्रभारी निरीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल शहडोल, प्रभारी निरीक्षक जीआरपी शहडोल को भी चिट्ठी भेजकर अपेक्षा की गई है कि वह अनुरक्षण के कार्य में आवश्यक रूप से रेल विभाग का सहयोग करें। लगभग 4 दिनों तक रेल पथ की मरम्मत के सिलसिले में रास्ता बंद होने से अब लोगों को लंबी दूरी तय करते हुए वैकल्पिक स्थानों से अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ेगा।

रेल विभाग के मरम्मत कार्य के कारण वाहन चालकों को लंबी दूरी का रास्ता तय करने को अब अधिक खर्च करना पड़ेगा। 5 दिनों तक इस रास्ते से होकर गुजरने वाले लोगों को अनेक दुश्वार यो का सामना करना पड़ेगा। उधर रेल पथ के मरम्मत कार्य के चलते सड़क मार्ग बंद होने से अन्य वैकल्पिक मार्गों पर भी यातायात में बढ़ोतरी होगी।

रिपोर्ट- चन्दन श्रीवास 

Tags:    

Similar News