26 मंजिल पर सुखा रही थी रजाई- नीचे गिरा मोबाइल- लेकिन नहीं...
26 वीं मंजिल पर स्थित मकान की बालकनी में रजाई सुखाने गई महिला का मोबाइल अचानक से निकलकर नीचे गिर गया।
नई दिल्ली। 26 वीं मंजिल पर स्थित मकान की बालकनी में रजाई सुखाने गई महिला का मोबाइल अचानक से निकलकर नीचे गिर गया। भागदौड़ करते हुए लिफ्ट से नीचे पहुंची महिला ने जब फोन को उठाकर देखा तो उसे खरोच तक नहीं आई थी और वह पहले की तरह काम कर रहा था।
दरअसल कोरोना संक्रमण के बुरे दौर का सामना कर रहे चीन के भुजियान इलाके में रहने वाली निंगहे नामक महिला 26 मी मंजिल पर बने अपने मकान की बालकनी में रजाई सुखाने के लिए डाल रही थी। इसी दौरान जेब में रखा महिला का मोबाइल फोन अचानक से निकलकर धड़ाम से नीचे आ गिरा। भागदौड़ करते हुए लिफ्ट के माध्यम से नीचे उतरी महिला ने जमीन पर गिरे फोन को उठाया और उसकी जांच पड़ताल की। लेकिन महिला को उस समय आश्चर्य हुआ जब फोन को खरोच तक नहीं आई थी। नंबर मिला कर देखें गये तो वह पहले की तरह काम कर रहा था। महिला का 26 वीं मंजिल से नीचे गिरा फोन एप्पल आईफोन 12 प्रो होना बताया जा रहा है। जिसने भी बाद में महिला के फोन की इस खासियत को सुना तो वह दांतो तले उंगली दबाना रह जा रहा है।