घर में घुसे अजगर ने सोफे में आराम फरमाया- लोगों ने जागकर काटी रात

पूरी रात चले रेस्क्यू अभियान के चलते वन विभाग को पसीना बहाना पड़ा।

Update: 2023-06-26 05:43 GMT

मेरठ। जंगल से निकलकर आया अजगर घर में घुसने के बाद सोफे पर अपना कब्जा जमाकर बैठ गया। लंबे चौड़े और भारी-भरकम अजगर को घर में बैठा देखकर परिवार के लोगों के साथ मोहल्लावासियों की भी घिग्घी बंध गई। हालात ऐसे हुए कि अजगर ने जहां सोफे के भीतर बैठकर आराम फरमाया, वही परिवार और मोहल्लेवासियों को जागकर अपनी रात काटनी पड़ी। पूरी रात चले रेस्क्यू अभियान के चलते वन विभाग को पसीना बहाना पड़ा।


मेट्रो सिटी मेरठ के सूर्यानगर में परिवार के साथ रहने वाली अंजली गुप्ता को रविवार की रात तकरीबन 10.30 बजे ड्राइंग रूम में सांप जैसा कुछ दिखाई दिया। उस समय उनके ड्राइंग रूम की लाइट बंद थी, लेकिन लॉबी से निकलकर आ रही हल्की लाइट ड्राइंग रूम के भीतर पड रही थी। उसी की रोशनी में अंजली गुप्ता को अजगर की परछाई दिखाई दी। उन्होंने फौरन परिवार के लोगों को जानकारी दी। जिन्होंने शोर मचाकर कॉलोनी के लोगों को मदद के लिए बुलाया। कॉलोनी के कुछ लोग साहस दिखाते हुए वाइपर एवं डंडे आदि लेकर मौके पर पहुंचे और अजगर को हटाने के प्रयास में जुट गए।

लेकिन अजगर उनसे अधिक दिमागदार निकला और वह सोफे के अंदर घुसकर बैठ गया। काफी कोशिशों के बाद भी जब अजगर ने बाहर निकलने से इनकार कर दिया तो हैरान एवं परेशान हुए परिवार ने वन विभाग को इस मामले की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद वन विभाग के 2 कर्मचारी देर रात मौके पर पहुंचे और ड्राइंग रूम के सोफे में घुसे अजगर को पकड़ने का प्रयास करते रहे। लेकिन सोफे के अंदर घुसकर बैठा अजगर उन्हें दी छकाकर सोफे में ही आराम फरमाता रहा।Full View

भारी जद्दोजहद के बाद सोफे को फाड़कर अजगर निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली अंत में सोफे को ही घर से बाहर निकालकर लाया गया, तब कहीं जाकर सवेरे के समय लोगों की जान में जान आ सकी।

Tags:    

Similar News