ग्राहकों को थूक लगी रोटी परोसने का सिलसिला जारी- स्पेशलिस्ट को....
वीडियो में होटल का कर्मचारी तंदूर में रोटी डालने से पहले उसके ऊपर थूकता हुआ दिखाई दे रहा है।;
गाजियाबाद। महानगर में ग्राहकों को थूक लगी रोटी परोसने के सिलसिले को जारी रखते हुए अब दिल्ली-6 चिकन प्वाइंट होटल में ग्राहकों को थूक लगी रोटी परोसने का मामला सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने थूक लगी रोटी बनाने के स्पेशलिस्ट को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल सोशल मीडिया पर होटल के तंदूर में थूक लगाकर रोटी बनाने का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। गाजियाबाद के खोडा थाना क्षेत्र के दिल्ली-6 चिकन प्वाइंट होटल का होना बताए जा रहे इस वीडियो में होटल का कर्मचारी तंदूर में रोटी डालने से पहले उसके ऊपर थूकता हुआ दिखाई दे रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आए पुलिस और प्रशासन ने तुरंत मामले की छानबीन करने के बाद होटल पर छापामार कार्यवाही करते हुए थूक डालकर रोटी बनाने के स्पेशलिस्ट 22 वर्षीय इरफान पुत्र अनवर निवासी धामपुर बिजनौर को गिरफ्तार कर लिया है
खाद्य विभाग ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए थाना खोडा पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आगे की जांच को जारी रखे हुए हैं।