उद्यमी के घर दिनदहाड़े डकैती डालने वाले का पुलिस ने किया ऐसा हाल
मामला संदिग्ध जानकर पुलिस दल द्वारा तुरंत वायरलेस पर शहर भर की पुलिस को सूचना देते हुए अलर्ट किया गया।;
गाजियाबाद। उद्यमी के घर में घुसकर दिनदहाड़े डकैती की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हुए 50 हजारी बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान लंगड़ाकर गिरफ्तार कर लिया है। पैर में गोली लगने से घायल हुए 50 हजारी बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मंगलवार को क्षेत्राधिकारी अंशु जैन ने बताया है कि जनपद की स्वाट टीम और सिहानी गेट थाना पुलिस मंगलवार की सवेरे जब गस्त कर रही थी तो हमदर्द चौराहे के पास सफेद रंग की बाइक पर सवार होकर आ रहे युवक को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन युवक अपनी बाइक रोकने के बजाय मौके से बाइक मोडकर फरार हो गया।
मामला संदिग्ध जानकर पुलिस दल द्वारा तुरंत वायरलेस पर शहर भर की पुलिस को सूचना देते हुए अलर्ट किया गया। पीछा कर रही पुलिस ने जब भागते बदमाश की घेराबंदी कर ली तो वह पुलिस दल के ऊपर फायरिंग करते हुए वहां से भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई जो बदमाश के पैर में जा लगी। लंगड़ा होकर जमीन पर गिरे बदमाश की पहचान सुधीर शर्मा के रूप में हुई है जो ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के गांव बिरौडी का रहने वाला है। पुलिस ने उसके ऊपर डकैती के मामले में 50000 रूपये का इनाम रख रखा है। पकड़े गए बदमाश के खिलाफ उत्तराखंड में 1 दर्जन से भी अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इस एनकाउंटर में हेड कांस्टेबल इरफान की दाहिने हाथ में भी गोली लगी है।