BJP प्रत्याशी के ऊपर स्याही फेकने वाले ने किया सरेंडर- बोला BJP नेता..
BJP प्रत्याशी पर बीते दिन माला पहनाने के दौरान स्याही फेंकने वाले युवक ने नाटकीय अंदाज में थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया।
मऊ। घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान के ऊपर स्याही फेंकने वाले आरोपी ने नाटकीय अंदाज में थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया है। आत्मसमर्पण करने से पहले मीडिया कर्मियों के सामने आरोपी ने कहा है कि यह सब बीजेपी नेता की चाल है, जिसने पूर्व मंत्री के ऊपर स्याही फिंकवाई है।
सोमवार को हुए एक नाटकीय घटनाक्रम के अंतर्गत घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के ऊपर बीते दिन माला पहनाने के दौरान स्याही फेंकने वाले युवक ने नाटकीय अंदाज में थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया है।
पूरी तरह बेखौफ अंदाज में पैदल चलते हुए खुद ही मऊ के कोपागंज थाने पहुंचे युवक ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। आत्मसमर्पण करने से पहले युवक ने मीडियाकर्मियों के कैमरों के सामने कहा है कि बीजेपी प्रत्याशी के ऊपर स्याही फिंकवाना भारतीय जनता पार्टी के नेता की चाल है। बीजेपी नेता प्रिंस यादव ने उससे कहा था कि तुम बीजेपी प्रत्याशी के ऊपर माला पहनाने के बहाने जाकर स्याही फेंक दो क्योंकि हम लोगों का चुनाव बुरी तरह से फंस रहा है। भाजपा नेता के कहने पर उसने बीजेपी प्रत्याशी के ऊपर उस समय स्याही फेंक दी, जब लोग उन्हें माला पहनाकर उनका स्वागत कर रहे थे।
युवक का कहना है कि बीजेपी प्रत्याशी के ऊपर स्याही फेंकने के मामले में वह अकेला ही शामिल था और भाजपा प्रत्याशी के ऊपर स्याही फिंकवाने वाले बीजेपी नेता प्रिंस यादव ने उससे कहा था कि हम तुम्हे कुछ नही होने देंगे और तुम्हे बचा लेंगे। सरेंडर करने वाले युवक ने अपना नाम अभिमन्यु बताया है। इससे पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक ट्वीट के माध्यम से बीजेपी प्रत्याशी के ऊपर स्याही फेंकने के पीछे भाजपा का हाथ बताते हुए आरोप लगाया था कि घोसी विधानसभा सीट पर इलेक्शन लड़ रहे उम्मीदवार के ऊपर खुद स्याही फिंकवाकर बीजेपी लोगों की सहानुभूति प्राप्त करना चाहती है।