सजा काटकर लौटे व्यक्ति ने भरी अदालत जज को दी गालियां- HC में हंगामा

1 साल की सजा काटकर लौटे व्यक्ति ने जमानत नहीं दिए जाने से आग बबूला होकर जज के खिलाफ आपा खोते हुए जमकर भड़ास निकाली।

Update: 2023-08-25 05:38 GMT

नई दिल्ली। 1 साल की सजा काटकर लौटे व्यक्ति ने जमानत नहीं दिए जाने से आग बबूला होकर जज के खिलाफ आपा खोते हुए जमकर भड़ास निकाली। जेल से रिहा होने के बाद सीधे कोर्ट रूम पहुंचे व्यक्ति ने मर्यादित भाषा से बात करते हुए जज को खूब अपशब्द भी कहे।

दरअसल केरल हाई कोर्ट के जज विजू अब्राहम ने बीते साल एक व्यक्ति को जमानत देने से इनकार कर दिया था। अदालत में चली सुनवाई के दौरान उस व्यक्ति को कोर्ट द्वारा एक साल की सजा सुनाई गई थी। बीते दिन जब एक साल की सजा काटने वाला व्यक्ति जेल से रिहा हुआ तो वह अपने घर जाने के बजाय सीधा कोर्ट रूम पहुंचा और एक साल पहले जमानत नहीं देने वाले जज के ऊपर अपना नजला उतारते हुए उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई। जिससे हाईकोर्ट में हंगामा खड़ा हो गया।

बाद में सुरक्षा कर्मियों ने बवाल काट रहे व्यक्ति को काबू में कर कोर्ट रूम से बाहर भेजा। जानकारी मिल रही है कि भरी अदालत में न्यायाधीश के साथ अभद्रता करने वाला व्यक्ति पेशे से वकील था और एक अपराध के सिलसिले में बीते साल पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार किया गया था। जब यह मामला उच्च न्यायालय पहुंचा तो जस्टिस विजू अब्राहम ने मामले की सुनवाई करने के दौरान उसे जमानत देने से इनकार कर दिया था। तकरीबन 1 साल तक जेल में रहे व्यक्ति को हाल ही में ट्रायल कोर्ट द्वारा जमानत दी गई है। कोर्ट रूम में जज के साथ अभद्रता करने के साथ-साथ व्यक्ति ने न्याय व्यवस्था को भी गालियां दी परंतु इस सब के बावजूद जज पूरी तरह से शांत रहे और कहा कि इस पर अदालत का समय खत्म होने के बाद ही कुछ बोलेंगें। फिलहाल यह बात साफ नहीं हुई है कि भरी अदालत में जज के खिलाफ अभद्रता करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कोर्ट की अवमानना का मामला चलेगा या नहीं। अदालत की ओर से भी इस मामले को लेकर आधिकारिक तौर पर अभी कुछ नहीं कहा गया है।

Tags:    

Similar News