राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी- थ्रेड देने वाला किया अरेस्ट
भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में बनाए जा रहे श्री राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
लखनऊ। भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में बनाए जा रहे श्री राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। लखनऊ कंट्रोल रूम में डायल- 112 नंबर पर की गई इस कॉल के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
राजधानी पुलिस से लेकर अयोध्या पुलिस ने जब इस मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो की गई कॉल बरेली से होना पाई गई है। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मोबाइल नंबर को ट्रेस कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसने यूट्यूब पर जानकारी एकत्र करने के बाद श्री राम मंदिर को बम से उड़ने की धमकी दी थी।
बुधवार को बरेली के एसपी देहात मुकेश चंद्र ने बताया है कि 19 सितंबर की शाम डायल 112 पर एक कॉल की गई थी, कॉल करने वाले ने अयोध्या में बनाए जा रहे श्री राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी।
राजधानी लखनऊ स्थित कंट्रोल रूम को की गई इस कॉल करने वाले की जब जांच पड़ताल की गई तो मोबाइल नंबर को ट्रेस किया गया। जांच की गई तो यह मोबाइल नंबर बरेली के फतेहगंज पूर्वी के रहने वाले इटोरिया निवासी गिरीश के नाम दर्ज मिला है।
एसओजी एवं सर्विलांस की टीम रात को ही गिरीश के घर दबिश देने के लिए पहुंची। परिवार के लोगों ने बताया है कि शाम के वक्त उनका मोबाइल बच्चों के पास था पुलिस ने कॉल करने वाले को हिरासत में ले लिया है।
जिसकी उम्र 14 साल है और वह आठवीं कक्षा का छात्र होना बताया जा रहा है। अभी तक की गई छात्रा से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि छात्रा ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर मंदिर को बम से उड़ने की धमकी दी थी।