हाई वोल्टेज बिजली के खंभे पर चढ़े शख्स ने रख दी यह बड़ी डिमांड
फायर कर्मियों ने नीचे उतरे व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया है।
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के शाहदरा के यमुना खादर इलाके में हाई वोल्टेज लाइन के बिजली के खंबे पर चढ़े व्यक्ति ने अपनी डिमांड से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मचा दिया। पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने बड़ी मुश्किल से 40 साल के व्यक्ति को खंबे से उतारकर हाई वोल्टेज ड्रामे का सुखद अंत किया है।
बुधवार को राजधानी दिल्ली के शाहदरा क्षेत्र के यमुना खादर इलाके में उस समय बुरी तरह से चारों तरफ हड़कंप मच गया, जब 40 साल का एक व्यक्ति हाई वोल्टेज लाइन के बिजली के खंबे पर चढ़ गया।
मधुसूदन विश्वास के रूप में पहचान रखने वाले व्यक्ति ने हाई वोल्टेज लाइन के बिजली के खंबे पर चढ़ने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के सामने डिमांड रखी कि उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी से मिलवाया जाए और पर्यावरण से संबंधित मुद्दों पर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डी वाई चंद्रचूड़ से बात करने की इजाजत दी जाए।
सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। तकरीबन घंटे भर की मशक्कत के बाद पुलिस और फायर कर्मी बिजली के खंभे पर चढ़े व्यक्ति को नीचे उतरने में सफल हुए।
फायर कर्मियों ने नीचे उतरे व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया है कि प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि बिजली के खंभे से नीचे उतारे गए व्यक्ति की मानसिक रूप से स्थिति ठीक नहीं है और उसकी काउंसलिंग के लिए एक मनोचिकित्सक को बुलाया गया है।