बीजेपी की हार पर अयोध्यावासियों को गद्दार कहने वाला जिला बदर

पुलिस ने अन्नु चौधरी और उसके साथी दक्ष चौधरी को गिरफ्तार करके जेल भेजा था।;

Update: 2024-07-05 12:19 GMT

गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव 2024 में फैजाबाद लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी को मिली हार को लेकर अयोध्यावासियों को गद्दार कहने वाले हिंदू रक्षा दल से जुड़े अन्नु चौधरी को जिला बदर कर दिया गया है।

शुक्रवार को गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत हिंदू रक्षा दल के नेता अन्नु चौधरी को गुंडा एक्ट में निरुद्ध करते हुए उसे जिला बदर कर दिया गया है। जिला बदर किए गए अन्नु चौधरी को 6 महीने तक गाजियाबाद जनपद की सीमा में नहीं घुसने का फरमान पुलिस की ओर से जारी किया गया है।

पिछले दिनों लोकसभा चुनाव 2024 में फैजाबाद लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी को मिली हार के बाद अयोध्या वासियों को गद्दार कहने के आरोप में पुलिस ने अन्नु चौधरी और उसके साथी दक्ष चौधरी को गिरफ्तार करके जेल भेजा था।

Tags:    

Similar News