मिशन 2024 में जुटी पार्टी ने भंग की प्रादेशिक और राष्ट्रीय कार्यकारिणी

अच्छा खासा असर रखने वाली निषाद पार्टी का दो दिवसीय प्रादेशिक सम्मेलन आज बुधवार को शुरू हो गया है।

Update: 2023-05-24 12:06 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार में सहयोगी निषाद पार्टी की ओर से अपनी प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से भंग की गई कार्यकारिणियों के स्थान पर जल्द ही नई कार्यकारिणियों का गठन किया जाएगा।

बुधवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में सहयोगी दल की भूमिका निभा रही निषाद पार्टी ने अपनी प्रादेशिक और राष्ट्रीय कार्यकारिणी को भंग करने का ऐलान किया है। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने पार्टी के दो दिवसीय प्रादेशिक सम्मेलन के पहले दिन अपनी पार्टी की प्रांतीय एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी को भंग करने का ऐलान किया है।Full View

निषाद बिरादरी में अपना अच्छा खासा असर रखने वाली निषाद पार्टी का दो दिवसीय प्रादेशिक सम्मेलन आज बुधवार को शुरू हो गया है। इस सम्मेलन में राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद, महिला मोर्चा एवं युवा मोर्चा समेत विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी गण हिस्सा ले रहे हैं। पार्टी के मुखिया संजय निषाद ने बताया है कि इस सम्मेलन का आयोजन आगामी लोकसभा चुनाव में निषाद पार्टी की भूमिका को लेकर किया जा रहा है। बैठक के दौरान पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव को लेकर उनकी राय भी ली जाएगी।

Tags:    

Similar News