अनाज की टंकी में युवक की लाश देखकर उड़े मालिक के होश
पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर भिजवाते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू करा दी है।
रुड़की। मकान मालिक ने जब 2 दिन पहले कमरा खाली करके गए लोगों के कमरे में जाकर देखा तो अनाज रखने की टंकी में एक युवक का शव देखते ही उसके बुरी तरह से होश उड़ गए। मामले की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर भिजवाते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू करा दी है।
भगवानपुर थाने के पास चांद कॉलोनी में रहने वाले सिकंदर ने अपने 3 मंजिला मकान के कमरे इसी साल के सितंबर महीने में दो व्यक्ति तथा एक महिला को किराए पर रहने के लिए दिए थे। 2 दिन पहले ही यह लोग मकान खाली करके गए थे। शनिवार को मकान पर पहुंचे मालिक ने जब तीसरी मंजिल पर अनाज की टंकी रखी हुई देखी तो मामला संदिग्ध जानकर उन्होंने उसमें झांक कर देखा तो उसके बुरी तरह से होश उड़ गए। क्योंकि उसमें एक युवक की लाश पड़ी हुई थी मामले की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। इसके बाद पुलिस को दी गई जानकारी के बाद पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह और थाना प्रभारी अमित सिंह पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और शव को अनाज की टंकी से निकाल कर अपने कब्जे में लिया। मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। आशंका जताई जा रही है कि मकान खाली करके गए किरायेदारों ने ही हत्या कर उसके शव को अनाज की टंकी में छुपाया है।