नर्स भी चली SDM की राह- पति संग रहने को नही तैयार और हुई..

मेहनत मजदूरी करने के बाद पति ने जिस पत्नी को नर्स बनाया, अब वही उसके साथ रहने से इंकार कर रही है।;

Update: 2023-07-07 09:08 GMT

नई दिल्ली। मेहनत मजदूरी करने के बाद पति ने जिस पत्नी को नर्स बनाया। अब वही उसके साथ रहने से इंकार कर रही है। 10 साल के बेटे को छोड़कर लापता हुई पत्नी के मामले को लेकर पीड़ित पति ने अब जिला अदालत, डीसी और पुलिस अधीक्षक के पास आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

झारखंड के साहिबगंज जनपद के रहने वाले कन्हाई पंडित नामक व्यक्ति ने जिला अदालत, डीसी एवं पुलिस अधीक्षक के पास आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि उसने अपनी पत्नी की इच्छा को ध्यान में रखते हुए उसे पढ़ाई लिखाई कराई और नर्सिंग का कोर्स कराया, जिससे वह नर्स बन गई। पति ने अपनी पत्नी की पढ़ाई में तकरीबन साढे 4 लाख रूपये खर्च किए थे लेकिन जब वह अब नौकरी करने लगी है तो पत्नी ने उसे अपनाने से इंकार कर दिया है।


पति का आरोप है कि वर्ष 2023 की 14 अप्रैल से उसकी पत्नी लापता है, जिसके साथ उसका 10 साल का बेटा भी है। पीड़ित पति का कहना है कि उसने अपनी पत्नी को पढ़ाने के लिए गुजरात में रहकर मजदूरी की और ट्रैक्टर चलाया। पीड़ित पति कन्हाई का आरोप है कि उसकी पत्नी अब घर से 28 हजार रुपए और ज्वेलरी लेकर फरार हो गई है। वरिष्ठ अफसरों को शिकायती चिट्ठी देते हुए पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई है।

जानकारी मिल रही है कि साहिबगंज जनपद के बोरियो प्रखंड के बांझी बाजार के रहने वाले कन्हाई पंडित की वर्ष 2009 में बोरियो प्रखंड के ही तेलुगु थान टोली की रहने वाली कल्पना कुमारी के साथ शादी हुई थी।शादी के बाद जब उसकी पत्नी ने आगे पढ़ने की इच्छा जताई तो पति ने अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए पत्नी की पढ़ाई जारी रखने में असमर्थता जताई। लेकिन पत्नी की जिद के आगे वह बेबस हो गया और कन्हाई ने पत्नी की पढ़ाई के लिए बोरियों में ही मेहनत मजदूरी करते हुए मकान बनवाया और वहीं पर पत्नी का दाखिला शिबू सोरेन जनजातीय महाविद्यालय में करा दिया।Full View

5 साल तक यहां रहकर पढ़ाई करने वाली पत्नी कल्पना ने जब नर्सिंग ट्रेनिंग लेने की इच्छा जाहिर की तो कन्हाई ने कर्ज लेकर जमशेदपुर स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज में कल्पना का दाखिला करा दिया। कन्हाई का दावा है कि वह खुद पत्नी के साथ जमशेदपुर स्थित नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर में गया और नकद 200000 रूपये नर्सिंग की फीस का भुगतान किया 2 साल यहां पर एएनएम की उसकी पत्नी ने ट्रेनिंग ली।

Tags:    

Similar News