फरीदकोट मेडिकल कालेज में वेंटिलेटर बेकार होने संबंधी खबरें गलत
फरीदकोट मेडिकल कालेज में वेंटिलेटरों के बेकार पड़े रहने संबंधी मीडिया रिपोर्टों को खारिज किया है
नई दिल्ली। केंद्र ने पंजाब में फरीदकोट मेडिकल कालेज में वेंटिलेटरों के बेकार पड़े रहने संबंधी मीडिया रिपोर्टों को खारिज किया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा, " वेंटिलेटर में तकनीकी खराबी तथा विनिर्माण कंपनी की ओर से बिक्री बाद सेवा के तहत इसका सुधार नहीं किये जाने के कारण अभी यह उपयोग में नहीं है। मीडिया के पास मामले की पूरी जानकारी नहीं है और उसकी ये रिपोर्टें निराधार है।"
बयान में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी की शुरुआत में देश में वेंटिलेटर का निर्माण सीमित था और विदेशों में अधिकांश आपूर्तिकर्ता बड़ी मात्रा में आपूर्ति करने की स्थिति में नहीं थे। वेंटिलेटर की भारी मांग के मद्देनजर इस स्थिति में स्थानीय निर्माताओं को वेंटिलेटर का उत्पादन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया था तथा इनमें कई निर्माता ऐसे थे जिनके पास वेंटिलेटर निर्माण का पहला अवसर था।
मंत्रालय ने कहा कि कुछ राज्य ऐसे हैं जिन्हें वेंटिलेटर मिले हैं लेकिन वहां अभी तक इसे अस्पतालों में संस्थापित नहीं किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने 11 अप्रैल 2021 को सात ऐसे राज्यों को इस संबंध में पत्र लिखा है।
वार्ता