नया फंडा- तस्वीर के साथ गूंजेगी लंगूर की आवाज- बंदर नहीं दिखाई देंगे..
स्टेशन पर लंगूर की तस्वीर वाले पोस्टर व कट आउट लगाए गए हैं एवं साउंड सिस्टम से लंगूर की आवाज निकालने का बंदोबस्त किया है
आगरा। रेलवे ने बंदरों को स्टेशन से दूर रखने की कवायद शुरू करते हुए एक नई तरकीब भिड़ाई है। नए जुगाड़ के अंतर्गत स्टेशन पर लंगूर की तस्वीर वाले पोस्टर व कट आउट लगाए गए हैं एवं साउंड सिस्टम से लंगूर की आवाज निकालने का बंदोबस्त किया है। रेलवे का मानना है कि लंगूर की तस्वीर को देखकर और साउंड सिस्टम में उसकी आवाज को सुनकर छोटे बंदर स्टेशन से नौ दो ग्यारह हुए नजर आएंगे।
दरअसल महानगर के राजा की मंडी रेलवे स्टेशन पर गश्त के दौरान बंदरों ने रेलवे पुलिस फोर्स के दरोगा के ऊपर हमला बोल दिया था। मंगलवार को हुए बंदरों के हमले की चपेट में आकर दरोगा के दाहिने हाथ में काटने की वजह से तकरीबन 2 इंच गहरा घाव हो गया था। रेलवे अस्पताल में दरोगा का उपचार कराया जा रहा है। दरोगा को बंदर द्वारा काटते ही रेलवे विभाग को स्टेशन पर बंदरों के हमले की जानकारी हुई, जिसके चलते तुरंत एक नई तरकीब बिड़ाई गई और राजा की मंडी, आगरा कैंट तथा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर बंदरों के जमावड़े को खत्म करने के लिए खंभों पर लंगूर के कटआउट एवं पोस्टर लगवाए गए। लंगूर की आवाज निकालने वाले साउंड सिस्टम रेलवे स्टेशन पर फिट कर लंगूर की आवाज निकाली गई। रेलवे का मानना है कि लंगूर की आवाज से छोटे बंदर रेलवे स्टेशन के आसपास भी दिखाई नहीं देंगे।