गड्ढे में फंसी विधायक के भतीजे की गाड़ी 20 फुट उछलकर पेड़ पर अटकी

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की बदहाल स्थिति की वजह से यह बड़ी दुर्घटना हुई है।;

Update: 2025-02-04 10:49 GMT

कन्नौज। विधायक के भतीजे की तेज रफ्तार कार गड्ढे से बचने के चक्कर में 20 फुट उछलकर हवा में उड़ते हुए पेड़ों के बीच जाकर अटक गई। इस हादसे में कार में आग लग गई और उसमें सवार विधायक के भतीजे और भांजे समेत तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कानपुर के कल्याणपुर की विधायक नीलिमा कटिहार का 20 वर्षीय भतीजा ध्रुव पुत्र शरद कटिहार गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव सराय प्रयाग के रहने वाले रिश्तेदार निर्मित कटिहार के घर गया था।

वहां से निर्मित कटिहार का 18 वर्षीय बेटा अर्श तथा ध्रुव और उसकी 3 साल की भाजी कार में सवार होकर नवादा की तरफ जा रहे थे। रास्ते में आए गड्ढे को बचाने के चक्कर में जैसे ही अर्श ने ब्रेक लगाए तो गलती से एक्सीलेटर दब गया। जिससे कर की स्पीड अनियंत्रित हो गई और गड्ढे में जाते ही कार हवा में उछली और नजदीक खड़े शीशम के दो पेड़ों के बीच जाकर फंस गई।

इस दौरान कार में हुए स्पार्किंग की वजह से गाड़ी में आग लग गई। अचानक हुए धमाके जैसी आवाज को सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने मिट्टी आदि डालकर किसी तरह गाड़ी में लगी आग पर काबू पाया और उसमें पड़े घायलों को बाहर निकाला।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से पेड़ों के बीच फंसी गाड़ी को नीचे उतरवाया। पुलिस ने तीनों घायलों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से तीनों हायर सेंटर रेफर कर दिए गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की बदहाल स्थिति की वजह से यह बड़ी दुर्घटना हुई है।Full View

Tags:    

Similar News