बदमाशों ने कांवड़ सेवा शिविर लगाने गए व्यक्ति का घर खंगाला- लाखों का..

चोरी की वारदात के फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।;

Update: 2025-02-20 11:24 GMT

बिजनौर। फाल्गुन मास की कांवड़ यात्रा पर हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर आने वाले कांवड़ियों के लिए कांवड़ सेवा शिविर लगाने गए व्यक्ति का घर खंगालते हुए नकाबपोश बदमाश तकरीबन ₹25000 की नगदी और लगभग ₹100000 कीमत के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर फरार हो गए। चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

जनपद के धामपुर थाना क्षेत्र के गांव बामनोली का रहने वाला अजय कुमार फाल्गुन मास की कांवड़ यात्रा पर हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर आने वाले शिव भक्तों की सेवा के लिए अकबराबाद में कांवड़ सेवा शिविर लगाने के लिए गया था।

रात के समय घर को अकेला देखकर नकाबपोश बदमाश उसके मकान में घुस गए और वहां चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए ₹25000 की नगदी और तकरीबन ₹100000 की कीमत के सोने चांदी के जेवरात लेकर रफू चक्कर हो गए।

बृहस्पतिवार की सवेरे घर लौटे अजय ने जब अपने मकान की हालत बुरी तरह से अस्त व्यस्त हुई देखी तो उसने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

पुलिस सीसीटीवी मैं कैद हुई चोरी की वारदात के फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।Full View

Tags:    

Similar News