घर में घुसकर अधेड़ को मारी गोली-पत्नी का सिर फोड़ा

बदमाशों ने जबरिया घर में घुसकर परिवार के अधेड़ को गोली मार दी।;

Update: 2021-07-14 07:46 GMT

नई दिल्ली। बदमाशों ने जबरिया घर में घुसकर परिवार के अधेड़ को गोली मार दी। पत्नी जब पति को बचाने के लिए आई तो बदमाशों ने मारपीट करते हुए उसका सिर फोड़ दिया। शोर शराबा होने पर आसपास के लोगों को आता देख बदमाश जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। मौके पर जुटे लोग दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

डाबरी थाना क्षेत्र में रह रहे नरेश के घर बीती देर रात दो बदमाश पहुंचे। कुंडी खड़खड़ाये जाने पर जैसे ही नरेश ने दरवाजा खोला दोनों बदमाश नरेश को धक्का देते हुए घर के भीतर ले गए और उसके गोली मार दी गोली। चलने की आवाज सुनकर जब नरेश की पत्नी उसे बचाने के लिए आई तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर दी। इस दौरान महिला दोनों बदमाशों के साथ भीड़ गई। महिला को अपने ऊपर भारी पड़ता हुआ देख दोनों बदमाशों ने तमंचे की बट से उसका सिर फोड़ दिया। मौके पर हुए शोर-शराबे की आवाज को सुनकर आसपास के लोग भाग दौड़ कर नींद से जागते हुए मौके पर पहुंचे। लोगों को आया हुआ देखकर नरेश को गोली मारने वाले बदमाश मौके से फरार हो गए।

नरेश को घायल अवस्था में तड़पता हुआ देखकर मौके पर इकट्ठा हुए लोग पुलिस को सूचना देते हुए दोनों पति-पत्नी को अस्पताल ले गए। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि घायलों को परिजन अस्पताल लेकर गए हैं। पुलिस टीम अस्पताल पहुंची तो पता चला कि नरेश नाम के शख्स को पैर में गोली लगी है। पुलिस ने नरेश के बयान दर्ज किए। पुलिस को दिए बयान में उसने बताया कि देर रात दो लोगों ने उसके घर का गेट बजाया। जब उसने गेट खोला तो वह दोनों जबरन अंदर आ गए। एक के हाथ में पिस्तौल थी, उसने नरेश पर गोली चला दी।

गोली लगने के बाद वह गिर गया और इसी दौरान उसकी पत्नी उसे बचाने के लिए आ गई। आरोपियों और नरेश की पत्नी के बीच झड़प हो गई। इस दौरान आरोपियों ने उसे जमकर पीटा और उसका सिर फोड़ कर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। फिलहाल पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान का प्रयास कर रही है। 

Tags:    

Similar News