PAC और 5 थानों की पुलिस के साथ बंद मंदिरों को खुलवाने पहुंची महापौर

अब लगातार बंद मंदिरों में पहुंच रही है और वहां की साफ सफाई करने के साथ उन्हें खुलवा रही है।

Update: 2024-12-29 12:13 GMT

कानपुर। मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में बंद पड़े मंदिरों को खुलवाने का बीड़ा उठाने वाली महापौर डिप्टी पडाव स्थित बंद मंदिरों को खुलवाने के लिए पहुंची। इस दौरान दो कंपनी पीएसी और पांच थानों का पुलिस फोर्स उनके साथ मौजूद रहा।

रविवार को पीएसी की दो कंपनी तथा पांच थानों की पुलिस फोर्स को साथ लेकर महानगर के डिप्टी पडाव इलाके में पहुंची महापौर प्रमिला पांडे ने बंद मंदिरों को खुलवाया और कहा कि अब इनमें पूजन भी किया जाएगा।


उल्लेखनीय है कि मुस्लिम बाहुल्य इलाकों का सर्वे कराते हुए महापौर प्रमिला पांडे ने महानगर में 124 मंदिरों को चिन्हित किया है, इनमें ऐसे मंदिर भी शामिल है जिन पर अन्य धर्म के लोगों ने अपना कब्जा कर लिया है।

महापौर प्रमिला पांडे मंदिरों को खुलवाने का अभियान जारी रखते हुए अब लगातार बंद मंदिरों में पहुंच रही है और वहां की साफ सफाई करने के साथ उन्हें खुलवा रही है।Full View

Tags:    

Similar News