मकान की छत पर कब्जा जमा कर बैठे लेपर्ड ने रोकी पब्लिक की सांसे
शोर शराबा होने पर भागा लेपर्ड एक मकान की छत पर चढ़ गया और वहां आराम से बैठ रहा।;
उदयपुर। 4 घंटे से भी अधिक समय से मकान की छत पर अपना कब्जा जमा कर बैठे लेपर्ड की दहशत की वजह से पब्लिक की सांसे हलक के भीतर अटकी हुई है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर लेपर्ड को कब्जे में लेने की कोशिशें कर रही है।
बुधवार को सलूंबर के नागदा बाजार के लोगों में एक मकान की छत पर अपना कब्जा जमा कर बैठे लेपर्ड ने भारी दहशत पैदा कर दी है। लेपर्ड बाजार में ही स्थित एक मकान की छत पर अपना कब्जा जमा कर बैठा हुआ है।
सलूंबर के क्षेत्रीय वन अधिकारी दिलीप सिंह चौहान ने बताया है कि मकान की छत पर लेपर्ड होने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। लेपर्ड को रेस्क्यू करने के प्रयास किये जा रहे हैं।
बुधवार की सवेरे कस्बे में पहुंचे लेपर्ड को जब नागदा बाजार के लोगों ने देखा तो उनके होश उड़ गए। शोर शराबा होने पर भागा लेपर्ड एक मकान की छत पर चढ़ गया और वहां आराम से बैठ रहा।
इस दौरान चहल कदमी करते हुए लेपर्ड ने एक मकान से दूसरे मकान पर भी दस्तक दी। इस दौरान लोगों ने लेपर्ड की गतिविधियों का वीडियो भी बना लिया है। लेपर्ड छत की मुंडेर पर खड़ा होकर नीचे खड़े लोगों को निहारता नजर आ रहा है।