लाठी चार्ज के विरोध में यहां के वकील भी उतरे सड़क पर- किया प्रदर्शन

विरोध जताने के लिए वकील कुछ देर सड़क पर धरना देकर भी बैठे।

Update: 2024-10-29 10:24 GMT

मेरठ। पड़ोसी जनपद गाजियाबाद में जिला जज की अदालत में हुई झडप के बाद पुलिस द्वारा वकीलों पर किए गए लाठी चार्ज के विरोध में मेरठ के अधिवक्ता भी सड़क पर उतरते हुए प्रदर्शन में लग गए हैं। प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे वकीलों ने अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

मंगलवार को पड़ोसी जनपद गाजियाबाद में जिला जज की अदालत में न्यायाधीश के साथ हुई झड़प के बाद वकीलों द्वारा की गई तोड़फोड़ के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने के विरोध में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया है।

वकीलों ने कहा है गाजियाबाद में जो कुछ हुआ है वह पुलिस के खराब रवैये का परिणाम है। उन्होंने हुंकार भरी कि वकीलों पर अगर अपराधियों की तरह लाठी चार्ज किया गया तो इसे किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

वकीलों ने अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर पुलिस द्वारा इस मामले में कार्यवाही नहीं की गई तो वकील सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।

विरोध जताने के लिए वकील कुछ देर सड़क पर धरना देकर भी बैठे। वकीलों ने पुलिस अधिकारियों पर कार्यवाही के लिए समय देते हुए फिलहाल प्रदर्शन खत्म कर दिया है।Full View

Tags:    

Similar News