गोलियों की तडातड से गूंजा जंगल- एनकाउंटर में 12 नक्सलियों के...

ऑपरेशन बड़ा होने की वजह से अभी तक कितने नक्सली मारे गए हैं, यह साफ तौर पर नहीं बता सकते हैं।;

Update: 2025-02-09 05:48 GMT

बीजापुर। पुलिस और नक्सलियों के बीच चल रही मुठभेड़ से पूरा इलाका तडातड चल रही गोलियों की आवाज से गूंज रहा है। एनकाउंटर में अभी तक 12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर मिल रही है। बस्तर के आईजी ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए कहा है कि एनकाउंटर अभी तक चल रहा है।

रविवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जनपद में नेशनल पार्क एरिया में पुलिस और नक्सलियों के बीच हो रही मुठभेड़ में दोनों तरफ से दनादन गोलियां चल रही है। गोलियों की तडातड़ से पूरा जंगल गूंज रहा है। बस्तर आईजी सुंदर राज पी ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया है कि इलाके में माओवादियों की मौजूदगी होने की सूचना के बाद फोर्स को मौके पर भेजा गया था।

सवेरे से बीजापुर DRG, एसटीएफ और बस्तर फाइटर के जवानों ने नक्सलियों को चारों तरफ से घेर रखा है, जिसके चलते आज सवेरे से ही रुक-रुक कर सुरक्षा बलों एवं नक्सलियों के बीच गोलीबारी चल रही है।

डीआईजी कमल लोचन कश्यप ने कहा है कि नक्सलियों के साथ मुठभेड़ कर रहे जवानों से अभी संपर्क नहीं हो पा रहा है। ऑपरेशन बड़ा होने की वजह से अभी तक कितने नक्सली मारे गए हैं, यह साफ तौर पर नहीं बता सकते हैं। लेकिन इतना निश्चित है कु एनकाउंटर में नक्सलियों को बड़ा नुकसान हुआ है। फिलहाल नेशनल पार्क एरिया में चल रहे एनकाउंटर में 12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर मिल रही है।Full View

Tags:    

Similar News