हार को लेकर हाहाकार जारी- अब कांग्रेस में शुरू हुआ इस्तीफों का दौर

विधानसभा चुनाव के दौरान बीमार हुए दीपक बावरिया अभी तक हॉस्पिटल में एडमिट चल रहे थे।;

Update: 2024-10-14 12:29 GMT

नई दिल्ली। जीत के तमाम अनुमानों के बाद मिली अप्रत्याशित हार से बुरी तरह सदमें आई कांग्रेस में नेताओं के बीच चल रहे हार का ठीकरा एक दूसरे के सिर पर फोड़ने के दौर के बीच अब इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है। राज्य के प्रभारी महासचिव ने अपने इस्तीफे की पेशकश हाईकमान के सामने की है।

सोमवार को हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी की अप्रत्याशित हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए राज्य के प्रभारी महासचिव दीपक बावरिया ने अपने इस्तीफे की पेशकश कर दी है।

प्रभारी महासचिव ने पार्टी नेतृत्व के सामने अपने इस्तीफे की पेशकश करते हुए कहा है कि उनके स्थान पर किसी नए व्यक्ति को प्रभारी महासचिव के जिम्मेदारी दी जाए। अपने इस्तीफे को लेकर दीपक बावरिया ने सीधे पार्टी नेता राहुल गांधी से ही बात की है। विधानसभा चुनाव के दौरान बीमार हुए दीपक बावरिया अभी तक हॉस्पिटल में एडमिट चल रहे थे।Full View

Tags:    

Similar News