फटे LPG सिलेंडर के धमाके से मलबे में तब्दील हुआ मकान परिवार के 6....
हालात ऐसे हुए कि परिवार के लोगों को भागने का मौका तक नहीं मिला।;
बलरामपुर। खाना बनाते समय फटे गैस सिलेंडर से हुए धमाके से पूरा मकान मलबे में तब्दील हो गया है। इस हादसे में घायल हुए एक ही परिवार के 6 लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें दो व्यक्तियों की हालत गंभीर होना बताई गई है। विस्फोट के झटके से आसपास के मकान भी बुरी तरह हिल गए थे, जिससे गांव में दहशत फैल गई।
शनिवार को बलरामपुर के भरिया गांव में हुई एलपीजी गैस सिलेंडर फटने की घटना के अंतर्गत गांव में रहने वाले नरेंद्र कुमार के घर तकरीबन 10:00 बजे जिस समय खाना बनाया जा रहा था, उस समय घर के भीतर 56 लोग मौजूद थे, अचानक गैस सिलेंडर में आग लगी और वह धमाके के साथ फट गया।
यह धमाका इतना जबरदस्त था कि मकान मलबे में तब्दील हो गया और जो सामान रखा हुआ था वह सब इधर-उधर बिखर गया। मलबे के नीचे आधा दर्जन लोग दब गए, जिन्हें धमाके की आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे गांव वालों ने मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया है।
धमाका इतना जबरदस्त कि 2 किलोमीटर तक सिलेंडर में हुए ब्लास्ट की आवाज सुनाई दी। पूरा गांव घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़ा। हालात ऐसे हुए कि परिवार के लोगों को भागने का मौका तक नहीं मिला।
सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की है। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने भी गांव में पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और वहां चल रहे राहत कार्यों का जायजा लिया।