तेज बारिश से आई दरार के बाद भरभराकर गिरा मकान कुएं में समाया- परिवार..

बुधवार की देर शाम हुई तेज बारिश के बाद उनके मकान का एक हिस्सा कुएं की तरफ झुकने लगा।

Update: 2024-08-22 07:51 GMT

कौशांबी। तेज बारिश के बाद मकान में आई दरारों के चलते भरभराकर गिरा मकान कुएं के भीतर समा गया। मकान गिरने से बाल बाल बचे परिजन थोड़ी ही देर पहले घर से बाहर निकल गए थे। गरीब का आशियाना गिरने की घटना का संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने पीड़ित परिवार को आवास की सुविधा का भरोसा दिया है।

दरअसल कौशांबी के चकगुरैनी गांव में रहने वाले हीरालाल मौर्य के मकान में बीते दिन हुई मूसलाधार बारिश के बाद दरारें आने लगी थी, मकान के पास एक पुराना कुआं था, जिसमें कुछ दिनों से उसकी जमीन धंस रही थी। बुधवार की देर शाम हुई तेज बारिश के बाद उनके मकान का एक हिस्सा कुएं की तरफ झुकने लगा।

हालात बिगड़ते हुए देखकर पड़ोसी के घर शरण लेने वाले हीरालाल मौर्य जिस समय घर का सामान बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे, तभी अचानक पूरा मकान भरभराकर गिरते हुए कुएं के भीतर समा गया। मौके पर मौजूद किसी अज्ञात व्यक्ति ने मकान गिरने और उसके कुएं में समाने का यह नजारा अपने मोबाइल में कैद कर लिया।

बृहस्पतिवार को तेजी के साथ वायरल हो रहे मकान के कुएं में समाने की इस घटना के वीडियो को लोग अब धड़ाधड़ शेयर कर रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम ने पीड़ित परिवार को आवास सुविधा का भरोसा दिया है। प्रशासन ने कहा है कि पीड़ित परिवार की मदद के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे और उन्हें जल्दी ही राहत प्रदान की जाएगी।

Tags:    

Similar News