घर में घुसा गुलदार-चारपाई के नीचे बैठे देख उड़े होश- बाहर से लगाई कुंडी

जंगल से निकलकर गांव में पहुंचा गुलदार एक घर के भीतर पहुंच कर आंगन में पड़ी चारपाई के नीचे जाकर बैठ गया।

Update: 2023-12-06 05:39 GMT

बिजनौर। जंगल से निकलकर गांव में पहुंचा गुलदार एक घर के भीतर पहुंच कर आंगन में पड़ी चारपाई के नीचे जाकर बैठ गया। जिसे देखकर परिजनों के होश उड़ गए। शोर सुनकर जैसे ही गुलदार कमरे के भीतर घुसा वैसे ही परिजनों ने बाहर से दरवाजा बंद कर कुंडी लगा दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर कमरे में बंद गुलदार को रेस्क्यू करने में जुटी हुई है।

बुधवार को जनपद बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र के अमीरपुर गांव में रहने वाले किसान यशपाल सिंह के घर में गुलदार के घुसकर बैठ जाने से चारों तरफ हड़कंप मच गया। यशपाल जिस समय रसोई घर के पास बने पूजा घर में बैठकर ईश्वर की पूजा अर्चना कर रहा था उसी समय यशपाल की पत्नी पत्नी और बेटा विक्रांत घर के रसोईघर के पास बैठे हुए थे।

विक्रांत ने अचानक आंगन में पड़ी चारपाई के नीचे जब गुलदार को देखा तो वह शोर मचाता हुआ बाहर की तरफ भाग लिया। शोर सुनकर गुलदार हड़बड़ी में आकर कमरे की तरफ भागा और भीतर घुसकर बैठ गया। गुलदार के कमरे में घुसते ही परिजनों ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। इस दौरान गुलदार कमरे में पड़े बेड के नीचे जाकर बैठ गया।

यशपाल के घर के भीतर गुलदार के घुस आने की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई‌। सूचना मिलने के बाद स्योहारा थाना पुलिस और वन विभाग के डिप्टी रेंजर हरदीप सिंह भी अपनी टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए। टीम ने भीड़ को मौके से हटाते हुए कमरे के दरवाजे से लेकर बाहर मुख्य द्वार तक कमरे के भीतर घुसे गुलदार को पकड़ने के लिए जाल लगा दिया है।

डिप्टी रेंजर हरदेव सिंह ने बताया है कि अधिकारियों को इस बाबत सूचना दे दी गई है गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर पकडने के लिए इटावा लाइन सफारी से ट्रेंकुलाइज करने वाले विशेषज्ञ को बुलाया गया है। फिलहाल वन विभाग की टीम घर के भीतर घुसकर बैठे गुलदार को रेस्क्यू करने में जुटी हुई है।

Full View

Tags:    

Similar News