देखते ही देखते जमीन धंसी- भीतर समा गए दर्जनों मकान

हालाकी स्थानीय लोगों ने पहले ही संपत्ति पशु और कीमती सामान समेत अपने घरों को खाली करने की कोशिश भी की।

Update: 2023-02-19 10:30 GMT

नई दिल्ली। प्राकृतिक आपदा कभी भी कहकर नहीं आती है और जब भी प्राकृतिक आपदा आती है तो तबाही का मंजर पैदा कर देती है। रामबन जनपद के गोल पंचायत दलवाह के दीक्सर इलाके में उस समय बुरी तरह से अफरा-तफरी मच गई, जब जमीन नीचे की तरफ धंसने लगी और देखते ही देखते तकरीबन 10 मकान जमींदोज हो गए।इस प्राकृतिक आपदा की जानकारी मिलते ही सक्रिय हुए प्रशासन ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं। हालाकी स्थानीय लोगों ने पहले ही संपत्ति पशु और कीमती सामान समेत अपने घरों को खाली करने की कोशिश भी की।

रविवार को हुई प्राकृतिक आपदा के अंतर्गत जम्मू कश्मीर के रामबन जिले के गोल पंचायत दलवाह के दीक्सर इलाके के लोग जब ठीक से सोकर भी नहीं उठ पाते थे कि वहां पर जमीन नीचे को धंसने लगी। बड़ी मुश्किल से भागदौड़ करते हुए लोगों को उनके घरों से बाहर निकाला गया और संपत्ति,मवेशी और अन्य कीमती सामान भी आनन-फानन के भीतर बाहर निकाल लिया गया। इसके बाद मकानों के जमीन के भीतर जमींदोज होने का सिलसिला शुरू हुआ। 2 लोगों के मकान देखते ही देखते पूरी तरह से नष्ट हो गए। फरीद अहमद का घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, जबकि अब्दुल सत्तार के बेटे अब्दुल गनी के घर की 50% नुकसान पहुंचा है।

हनीफा का घर भी क्षतिग्रस्त हुआ है। मोहम्मद अशरफ, करीम दीन के पुत्र मोहम्मद सादिक अली, मोहम्मद के पुत्र अब्दुल रशीद, मोहम्मद सफी, मोहम्मद असलम, शब्बीर अली, हबीब हिजाम, अब्दुल रशीद शेख तथा कई अन्य लोगों के मकान भी इस प्राकृतिक आपदा में क्षतिग्रस्त हुए हैं। मामले की जानकारी मिलते ही सक्रिय हुए सरकारी अफसरों ने राहत कार्य शुरू कर दिए।

Tags:    

Similar News